Patna : स्नातक का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता, अपहरण की आशंका

न्यू जक्कनपुर के ऑटो चालक सिद्धनाथ का पुत्र 21 वर्षीय अभिषेक संदिग्ध परिस्थिति में 30 अप्रैल से गायब है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए जक्कनपुर थाने में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 1:05 AM

संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने के न्यू जक्कनपुर निवासी ऑटो चालक सिद्धनाथ का पुत्र 21 वर्षीय अभिषेक संदिग्ध परिस्थिति में 30 अप्रैल से गायब है. परिजनों ने उसकी सब जगह खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए जक्कनपुर थाने में आवेदन दिया. उनके आवेदन पर छह मई को पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच कर रही है. अभिषेक के मामा अधवेश कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को वह दवा दुकान में काम करने जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन नहीं लौटा. एक मई काे जक्कनपुर थाने में उसकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराने गये, तो वहां पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वह किसी चला गया होगा. इसके बाद उसे लौटा दिया गया. पांच मई तक जब अभिषेक घर वापस नहीं आया, तो वह फिर से थाने पर गये और लिखित आवेदन दिया. उसके बाद छह मई काे केस दर्ज किया गया. अभिषेक बिहारशरीफ स्थित पटेल काॅलेज में स्नातक का छात्र है. पढ़ाई के साथ अभिषेक पाटलिपुत्र स्थित एक दवा दुकान में सेल्समैन का काम करता है. उन्होंने यह भी बताया कि अभिषेक को लगातार कोई धमकी दे रहा है और ब्लैकमेल भी कर रहा है. इसके कारण उसने मोबाइल नंबर बदल दिया है. साथ ही उसके मोबाइल नंबर से कभी 200 रुपये, तो कभी 500 रुपये मांगे जा रहे हैं. लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि अभिषेक अपनी मां के इलाज के नाम पर कई लोगों से पैसा लेकर भागा है. उसके मोबाइल फोन का लोकेशन गुजरात में है. वह चैटिंग से पैसा मांगता है, लेकिन कहां है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version