17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर बात करने के दौरान ट्रेन से कट कर छात्र की हुई मौत

मुजफ्फरपुर. रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक छात्र की मौत अप टाटा-छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी.

मुजफ्फरपुर. रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक छात्र की मौत अप टाटा-छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी. मृत छात्र की पहचान सुधीर कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है. जो पटना जिले के परसा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी दारोगा प्रसाद यादव का पुत्र बताया गया है. घटना दोपहर एक बजे की है. राजकीय रेल थाने की पुलिस शव को थाने पर लायी. पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित पत्र देकर परिजन शव को ले गये. इसके चलते जीआरपी में किसी तरह का कांड दर्ज नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. इस दौरान वह ट्रेन से टकरा गया. बताया गया कि छात्र कुछ दिनों पहले शहर में किराये पर रह रहे एक रिश्तेदार के यहां पढ़ने आया था. दोपहर में अचानक रिश्तेदार को यह बोलकर बाहर निकला कि कुछ कापी-किताब लाने जा रहे हैं.

तबीयत बिगड़ने से सैफ जवान की गयी जान

जमुई/छपरा. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी स्थित कैंप में तैनात एक सैफ जवान की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गयी. सैफ जवान की पहचान छपरा के अजय कुमार (50) के रूप में हुई है, जिनका परिवार वर्तमान में पटना के दानापुर इलाके में रहता है. बताया जाता है कि बीते मंगलवार की देर शाम जवान की तबीयत बिगड़ गयी. कैंप में रह रहे साथी जवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. संभावना जतायी जा रही है कि लू लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. दरअसल मंगलवार को ड्यूटी के दौरान ही भीषण गर्मी से उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही थी. जमुई पहुंची मृतक जवान की पत्नी कलावती ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने ड्यूटी भी की थी.

मनेर में लू लगने से युवक की हुई मौत

मनेर. बुधवार को जमनीपुर गांव में लू लगने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सादिकपुर पंचायत के जमुनीपुर गांव निवासी दिनेश राय का 40 वर्षीय पुत्र डिग्री कुमार को अचानक लू लग गयी. तबीयत बिगड़ने पर परिजन कित्सक के पास ले गये. जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं परिजनों की सूचना पर पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें