Patna : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ने की खुदकुशी
कदमकुआं थाने के बंगाली अखाड़ा इलाके में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र नीतीश कुमार ने खुदकुशी कर ली. वह मूल रूप से नालंदा जिले के महेशपुर डीह का रहने वाला है.
संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के बंगाली अखाड़ा इलाका स्थित उमानाथ कुंज मकान में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 35 वर्षीय छात्र नीतीश कुमार ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे से फांसी का फंदा बनाया और झूल गया. छात्र मकान के सबसे ऊपर चौथे तल्ले में रहता था. उसके अगल-बगल अन्य छात्र रहते हैं. सोमवार को जब उसका कमरा नहीं खुला, तो अन्य छात्रों ने काफी खटखटाया. साथ ही उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद छात्रों ने कमरे के अंदर एक सुराख से देखा, तो वह फांसी के फंदे से लटक रहा था. इसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस पहुंची और अंदर से बंद दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर पहुंची. इसके बाद शव को उतारा गया. छात्र मूल रूप से नालंदा जिले के महेशपुर डीह का रहने वाला है. उसके पिता अखिलेश प्रसाद किसान हैं. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. बाकी दोनों भाई गुजरात में काम करते हैं.
सेलेक्शन नहीं होने से डिप्रेशन में था :
नीतीश पूर्व सब डिवीजनल ऑफिसर अमरनाथ ठाकुर के उमानाथ कुंज में छह साल से रह कर तैयारी कर रहा था. लेकिन कहीं भी सेलेक्शन नहीं होने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की मौसेरी बहन स्वीटी कुमारी ने बताया कि वह थोड़ा परेशान चल रहे थे, बाकी कुछ और मामला नहीं है. इधर, कदमकुआं थाने की पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है