पटना के आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्रों ने फिर जमकर हंगामा किया है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति की गाड़ी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक कुलपति की गाड़ी को छात्रों ने घेरे रखा जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन छात्रों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा. सेमेस्टर लेट होने और परीक्षा से जुड़े मामले में छात्र विरोध कर रहे हैं.
पटना के आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बीटेक कोर्स कर रहे छात्रों ने जमकर बवाल काटा. सत्र 2020-24 के छात्रों की यह शिकायत है कि अभी तक उनके चौथे सेमेस्टर का पेपर हो जाना था. लेकिन अभी तक दूसरे सेमेस्टर का भी परीक्षा नहीं हुआ है और अब 26 फरवरी को ये परीक्षा ली जानी है. छात्रों की मांग है कि बिना परीक्षा प्रमोट किया जाना चाहिए. क्योंकि परीक्षा अगर लेना ही था तो इसमें इतना लेट नहीं करना था.
छात्रों की ये शिकायत है कि अचानक परीक्षा की अब बात सामने आ गयी है और कोरोनाकाल में तैयारी छात्र नहीं कर पाए हैं. इसे लेकर अब विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र विरोध कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गये हैं. वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.