16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : 9,13,379 रैंक वाले छात्र व 10,94,961 रैंक वाली छात्रा को एनआइटी

जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से नौ लाख 13 हजार 379 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआइटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित हुई है.

-द्वितीय राउंड की रिपोर्टिंग दो जुलाई तकसंवाददाता, पटना

देश के आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग जारी है. स्टूडेंट्स दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग दो जुलाई शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. विद्यार्थी, जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किये गये डॉक्यूमेंट्स में कमी पायी जायेगी, उन्हें तीन जुलाई शाम पांच बजे तक आयी क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा. अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जायेगी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसेलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से नौ लाख 13 हजार 379 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआइटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित हुई है. इसके साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आइआइटी का क्लोजिंग रैंक 15 हजार 955 रहा जो आइआइटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस पंचवर्षीय ब्रांच के लिए है. वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 94 हजार 961 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआइटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच मिली है. साथ ही फीमेल पूल कोटे से आइआइटी का क्लोजिंग रैंक 24 हजार 420 रहा जो धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस पंचवर्षीय ब्रांच के लिए है.

ड्यूअल वैरिफिकेशन कराना होगा

ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें द्वितीय राउंड में आइआइटी से एनआइटी व एनआइटी से आइआइटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके पहले राउंड के सीट आवंटन में अपलोड किये गये दस्तावेजों को नये आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जा रहा है. उसके बाद ही इनकी नयी आवंटित सीट कन्फर्म की जायेगी. इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें दूसरे राउंड में आइआइटी से आइआइटी व एनआइटी से एनआइटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यापित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नयी सीट कन्फर्म की गयी है. ये सभी विद्यार्थी अपनी पहले राउंड में आवंटित सीट को नयी सीट आवंटित होने पर कोई क्लेम नहीं कर सकेंगे. इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यक्ता भी नहीं है. विद्यार्थी प्रत्येक राउंड की काउंसेलिंग में फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में व स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसेलिंग में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें