साइबर ठगी के शिकार छात्र ने फांसी लगा दी जान
मोकामा. मोकामा थाने के मोलदियार टोला देसाई पारी में 15000 रुपये ठगी के बाद रोमितकुमार (16वर्ष) ने फांसी लगा अपनी जान दे दी.
मोकामा. मोकामा थाने के मोलदियार टोला देसाई पारी में 15000 रुपये ठगी के बाद रोमित
कुमार (16वर्ष) ने फांसी लगा अपनी जान दे दी. मृतक हाथीदह वार्ड संख्या 10 निवासी राजेश कुमार का पुत्र था. वह मोकामा में अपनी मां और भाई के साथ किराये के मकान में रहता था. तीन दिन पहले उसकी मां और भाई रिश्तेदार के घर चले गये थे. वहीं रोमित मकान में अकेला रह रहा था. परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार की रात्रि मोबाइल पर उसकी बात मां से हुई. वह पैसे की ठगी को लेकर काफी परेशान था. रविवार की सुबह मोबाइल का कॉल रिसीव नहीं होने पर उसकी मां को अनहोनी की आशंका हुई. वह रिश्तेदार के घर से मोकामा पहुंची. मकान का मुख्य दरवाजा बंद था. दीवार फांद कर लोग दाखिल हुए तो छात्र का शव पड़ा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. मृतक के गले में काला निशान था. मृतक की मां का बयान दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा. इधर मृतक की मां ने बिलखते हुए कहा कि एक दिन बाद रुपये डबल करने का झांसा देकर उसके पुत्र से पैसे ठग लिये. यह रुपया उसने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज पर लिया था. इधर बाद एएसपी अपराजित लोहान ने घटना की जांच की. वहीं स्थानीय पुलिस को जरूरी निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है