संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार पर कटाक्ष किया है. कहा है कि बिहारवासी ही नहीं, बल्कि देशवासी भी मान रहे हैं कि बिहार में गवर्नेंस या सुशासन नहीं है. औसत गर्वनेंस की बात तो भूल ही जाइए. उन्होंने यह बात शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार छात्रों व परीक्षार्थियों को अपने अधीन पुलिस और अधिकारियों से थप्पड़ से लेकर लाठी-डंडों से पिटवा कर युवक-युवतियों को पीड़ा पहुंचा रही है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के इनके वरीय सहयोगी उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही महिला कलाकार को सरेआम मंच पर अपमानित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है