छात्र व अभिभावकों ने किया हंगामा
बाेरिंग राेड चाैराहा स्थित बाइजूस काेचिंग सेंटर में मंगलवार की शाम छात्र व अभिभावकों ने हंगामा किया
पटना . बाेरिंग राेड चाैराहा स्थित बाइजूस काेचिंग सेंटर में मंगलवार की शाम छात्र व अभिभावकों ने हंगामा किया. उस समय वहां पर दो शिक्षक थे, जो स्थिति गड़बड़ देख कर निकल गये. अभिभावकाें का आरोप था कि अचानक ही छात्रों का क्लास बंद कर दिया गया. पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई है और फीस भी नहीं लौटायी जा रही है.छात्राें और उनके अभिभावकाें ने पुलिस को भी फोन कर बुला लिया. अभिभावकों का कहना था कि अब वे लोग थाने में संस्थान के खिलाफ में केस दर्ज करायेंगे. अभिभावक राैशन कुमार ने बताया कि उन्होंने साइंस विषय में क्लास 7 से 9 तक के लिए 80 हजार रुपये दिये थे. अभी बेटा क्लास आठ में पढ़ाई कर रहा है. पहले पढ़ाई होती थी. लेकिन इस साल से सही तरीके से पढ़ाई नहीं हो रही है. आनंद प्रकाश ने बताया कि उनका भतीजा यहां पढ़ रहा है. उसका एडमिशन इसी साल जनवरी में कराया गया था. एडमिशन के समय ऑफलाइन पढ़ाने की बात हुई थी. लेकिन क्लास में बुलाकर स्मार्ट बाेर्ड पर पढ़ायी करायी जा रही है. उस समय यह भी इन लोगों ने कहा था कि पढ़ाई से संतुष्ट नहीं होने पर 15 दिन के अंदर फीस वापस हाे जायेगी. अब फीस वापस नहीं की जा रही है. अभिभावक डाॅ. गाैतम ने बताया कि 20 हजार देकर एडमिशन कराया था. क्लास की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. इतनी गर्मी में एसी भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. पीने की पानी की भी व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है