कैंपस : रोबोटिक्स लैब में छात्राएं बना रहीं ड्रोन, सीख रहीं रोबोटिक्स

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राएं इस साल से एडऑन कोर्स के तहत रोबोटिक्स और थ्रीडी पेंटिंग पढ़ेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:58 PM

संवाददाता,पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राएं इस साल से एडऑन कोर्स के तहत रोबोटिक्स और थ्रीडी पेंटिंग पढ़ेंगी. महिला कॉलेजों में यह एक मात्र कॉलेज है जहां पर छात्राओं के लिए रोबोटिक्स लैब तैयार किया गया है. इस लैब के लिए साल 2018 में स्टार कॉलेज स्कीम भारत सरकार के पास आवेदन किया गया. इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी बिहार सरकार की ओर से फंड कॉलेज को मिला. साल 2019 में रोबोटिक्स लैब कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एक हिस्से में ही तैयार किया गया है. इसमें साल 2019 में ड्रोन, आर्डिनो प्रोग्रामिंग, रैस्पबेरी पाय और थ्रीडी पेंटिंग कोर्स पढ़ाया जाने लगा. इस दौरान छात्राओं ने खुद से पहली बार ड्रोन बनाया, जिसका उन्होंने प्रदर्शन भी किया. आज तकनीक के इस दौर में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज हमेशा से कुछ न कुछ नये कोर्स लेकर आता है, जिससे छात्राएं आगे चलकर अपने कैरियर के तौर पर चुन सकती हैं. इस विभाग की पूर्व छात्रा नूर फातिमा की ओर से बनाया गया गैजेट सेफलेट का चयन नेशनल इनोवेशन कॉन्टेस्ट 2020 में किया गया. कोविड के दौरान ही छात्राओं ने लिथोपेन लैंप और थ्रीडी पेंटिंग की मदद से फेस शील्ड भी तैयार किया. रोबोटिक्स लैब और कंप्यूटर साइंस विभाग की एचओडी प्रो मनीषा प्रसाद बताती हैं कि लैब में आर्डिनो प्रोग्रामिंग के लिए किट आती है जिसमें आर्डिनो बोर्ड, सेंसर आदि के इस्तेमाल से छात्राएं मॉडल तैयार करती हैं, जिसमें कोडिंग की जाती है.

सीआरएल लैब में लगायी गयी फ्यूम हुड मशीन

कॉलेज के सीआरएल लैब में जनवरी के महीने में फ्यूम हुड मशीन लगायी गयी है. लगभग तीन लाख रुपये की लागत से लगायी गयी यह मशीन नैक क्राइटेरिया के तहत लगायी गयी. यह क्राइटेरिया हर शैक्षणिक संस्थान के लिए जरूरी है. जूलॉजी विभाग के डॉ सुमित रंजन ने बताया कि पहले छात्राएं जब केमिकल के साथ काम करती थीं, तो इससे निकलने वाली गैस से आंखों में जलन और परेशानी होती थी. इस मशीन की मदद से यह समस्या दूर होगी. साथ ही गैस का आउटलेट लैब के बाहरी हिस्से में एक पाइप के जरिये कनेक्ट किया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version