17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : खादी की समृद्ध विरासत व ग्रामीण उद्योग की भूमिका से अवगत हुए स्टूडेंट

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को बिहार की ग्रामीण पृष्ठभूमि व ग्रामीण उत्पादों की जानकारी देने के लिए किया गया.

संवाददाता, पटना बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को बिहार की ग्रामीण पृष्ठभूमि व ग्रामीण उत्पादों की जानकारी देने के लिए किया गया. इस संबंध में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना वीमेंस कॉलेज, सेंट जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल पटना एवं अन्य कॉलेज व संस्थानों के छात्रों को खादी की समृद्ध विरासत के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के विकास के लिए तरह-तरह के ऑनलाइन वीडियो बना कर खादी की ब्रांडिंग, मार्केटिंग और प्रचार के गुर भी सीखे. साथ ही बेहतर जानकारी और समझ के लिए छात्रों को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान भी भ्रमण कराया गया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र अश्विन ने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये मैंने बिहार के बारे में बहुत कुछ जाना है. इतना ही नहीं खादी से जुड़ कर मैंने अपने अंदर बहुत सारे स्किल्स का डेवलपमेंट किया, जिससे मेरा आत्मविश्वास व ज्ञान भी बढ़ा है. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा दृष्टि सिन्हा ने कहा कि मैं चाहती तो बिहार के बाहर इंटर्नशिप कर सकती थी, लेकिन मैंने बिहार में रह कर यह इंटर्नशिप करने का चुनाव किया, ताकि मैं बिहार के बारे में बुनियादी जानकारी ले पाऊं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें