परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 14 तक कर सकते हैं ऑनालइन आवेदन

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:08 PM
an image

संवाददाता, पटना

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर एससीइआरटी की ओर से 130 बेहतर प्रविष्टियों का चयन कर एनसीइआरटी को मूल्यांकन के लिए अग्रसारित किया जायेगा. एनसीइआरटी द्वारा चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने प्रश्नों को रखने एवं संवाद करने का मौका मिलेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version