मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए स्टूडेंट्स 14 तक करें रजिस्ट्रेशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क 11 जुलाई तक जमा करना होगा. जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक भरा जायेगा. किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है, तो वह 14 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, इसलिए यह जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाये, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े.
न्यूनतम उम्र 14 वर्ष होना अनिवार्य : रजिस्ट्रेशन के कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड नही है, तो इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इसलिए एक मार्च, 2012 के बाद की जन्मतिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे.
नियमित स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये : नियमित कोटि के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा. ऑनलाइन डाटा इंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये तक शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जायेगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने और उन्हें डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरने के दौरान अगर कोई समस्या हो, तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं. वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन बोर्ड के स्टूडेंट्स अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सेक्यूरिटी, रिटेल, ट्यूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी- आइआटीज ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चयन कर सकते हैं. बोर्ड ने नौवीं से वोकेशनल कोर्स पढ़ने का मौका दिया है. नौवीं कक्षा में नामांकित छात्र और छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अभी बिहार बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम में मूल विषयों के अलावा भाषा और अतिरिक्त विषय ही शामिल होते थे, लेकिन अगले साल 2026 में मूल विषयों के अतिरिक्त वोकेशनल कोर्स भी शामिल किया जायेगा. इन छात्रों को प्रवेश पत्र भी बोर्ड ही जारी करेगा. इन पांच वोकेशनल कोर्स के 70 अंकों की परीक्षा बिहार बोर्ड लेगा. वहीं, 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा एसएससी (सेक्टर स्किल काउंसिल) भारत सरकार लेगी. प्रायोगिक परीक्षा लेने के बाद एसएससी अंकों को बिहार बोर्ड को भेजेगा. इसके बाद इन छात्रों का रिजल्ट बोर्ड ही जारी करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है