संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने बीएससी की छात्राओं के लिए माइक्रोबायोलॉजी के बढ़ते प्रचलन विषय पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें कुल 70 छात्राओं ने भाग लिया. पीपीटी में छात्राओं ने माइक्रोबायोटा, बायोसेंसर, एसटीएसएस, ट्रूहक्स, एक मानवकृत माउस मोड और क्रांतिकारी सीआरआइएसपीआर-कैस9 जीन संपादन तकनीक और हाल ही में खोजे गये संक्रामक रोगों की निगरानी के लिए सैंपलिंग आदि से जुड़ी अवधारणा को प्रस्तुत किया. कुल आठ समूहों ने पावरप्वाइंट प्रस्तुत किया. माइक्रोबायोम सैंपलिंग पिल विषय के लिए कोड-5 को पहला पुरस्कार मिला और एचपीवी वैक्सीन विषय के लिए कोड-2 को दूसरा पुरस्कार मिला, इसके बाद मानवकृत माउस मॉडल ट्रूहक्स विषय के लिए कोड-6 को तीसरा पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में जज के तौर पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ जया फिलिप, डॉ नीति यशवर्धिनी, डॉ प्रीति स्वरूपा और डॉ स्वेतनिशा थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है