कैंपस : जेडी वीमेंस में छात्राओं को स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी मिली
जेडी वीमेंस कालेज के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड कंप्यूटर साइंस में उद्योग विभाग बिहार सरकार एवं ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट पटना के सहयोग से स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कालेज के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड कंप्यूटर साइंस में उद्योग विभाग बिहार सरकार एवं ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट पटना के सहयोग से स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें एमबीए और एमसीए विभाग की छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य वक्ता के तौर पर अजीत कुमार और राजनंदिनी ने छात्राओं को स्टार्टअप शुरू करने से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही सरकार की ओर से स्टार्टअप फंड के बारे में भी बताया. इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, डॉ रेखा मिश्रा (बर्सर), डाॅ सुविद्या, डाॅ रंजु सिंह, डॉ रितु नारायण, एलएनएमआइ के अजीत कुमार, राजनंदिनी स्टेम (पीआइ) के अलावा विभाग के सभी शिक्षक और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है