कैंपस : डीएवी में विद्यार्थियों को स्किन केयर के प्रति किया जागरूक
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से बुधवार को स्किन केयर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से बुधवार को स्किन केयर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीएमसीएच के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शंकर रंजन ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें नियमित रूप से हाथ धोने के महत्व से अवगत कराते हुए इसे हमेशा याद रखने की अपील की. उन्होंने विद्यार्थियों को पराबैंगनी विकिरण के खतरों और सूरज की किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करने, सुरक्षात्मक कपड़े पहनने और बाहर जाने पर छाया में रहने की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ शंकर रंजन ने मुहांसे, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी सामान्य त्वचा की स्थितियों पर चर्चा की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि यदि वे किसी भी त्वचा संबंधी समस्याओं का अनुभव करते हैं, तो वे उसकी चिकित्सा पर ध्यान दें और जल्द से जल्द चिकित्सक से संपर्क कर इलाज करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है