संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज और वन बिहार सिग्नल कंपनी के संयुक्त सहयोग में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बिहार के पर्यटन स्थल विषय पर छात्राओं ने पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने छात्राओं को पर्यटन दिवस के महत्व से अवगत कराया और बिहार के पर्यटन स्थल के बारे में बताया. वित्तेक्षक डॉ सजला शिल्पी ने पोस्टर का जायजा लिया. एनसीसी संयोजक डॉ खुशबू ने छात्राओं को पर्यटन स्थलों पर बढ़ती हुई भीड़ से जो क्षति हो रही है, उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया. एनसीसी कैडेट्स ने बिहार की अलग-अलग धरोहरों को दर्शाते हुए पेंटिंग्स बनायी. इस अवसर पर प्राचार्या के साथ सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है