संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के संयुक्त छात्र मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात कर बीपीएससी की परीक्षाओं में व्याप्त अनियमितताओं और छात्रों के सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी बात रखी. प्रतिनिधिमंडल में गौतम आनंद, अनंत कुमार शाश्वत, ओसामा खुर्शीद, टाइगर राज, नवीन कुमार, नीरज यादव, एहतसाम और मुद्दाबिर शामिल रहे. मौके पर छात्र नेताओं ने लालू प्रसाद यादव से बीपीएससी परीक्षाओं प्रक्रिया में देरी, परिणामों में गड़बड़ी और प्रशासनिक निष्क्रियता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल गौतम आनंदन ने बताया कि लालू प्रसाद ने स्पष्ट किया कि इन समस्याओं ने लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को संकट में डाल दिया है और राज्य की शिक्षा व्यवस्था में असमानता को उजागर किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों के समक्ष पुरजोर तरीके से उठायेंगे. उन्होंने छात्रों के संघर्ष को न्यायसंगत बताया और कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिये हरसंभव कदम उठाये जाने चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से यह मांग की है कि बीपीएससी 70वें पीटी को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है