वीमेंस कॉलेज : प्रोमोट नहीं होने पर पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन
पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फाइनल इयर की छात्राओं ने प्रोमोशन न मिलने पर सोमवार को मेन गेट के पास प्रदर्शन किया.
– फोटो है
संवाददाता,पटनपटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फाइनल इयर की छात्राओं ने प्रोमोशन न मिलने पर सोमवार को मेन गेट के पास प्रदर्शन किया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस प्रदर्शन में चौथे सेमेस्टर की 40 से ज्यादा छात्राएं शामिल थीं, जिन्होंने कॉलेज प्रशासन पर उनका साल बर्बाद करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने कहा कि इससे पहले उनके सीनियर्स को एटेंप्ट का मौका मिला था, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि पिछले महीने चौथे सेमेस्टर की छात्राओं का रिजल्ट जारी किया गया है. फाइनल इयर में जाने के लिए छात्राओं को चारों सेमेस्टर में पास होना जरूरी होता है. अगर छात्राएं इसमें चूक जाती हैं, तो उन्हें प्रोमोशन नहीं दिया जाता है. छात्राओं को एक साल तक बैठना पड़ता है और उन्हें अपने सेमेस्टर को क्लियर करने के बाद ही फाइनल इयर में जाने का मौका मिलता है.
कॉलेज के नियमों का पालन करना हर छात्रा की जिम्मेदारी
कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी से जब इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कुछ छात्राएं प्रोमोशन के लिए बोल रही हैं, जो संभव नहीं है. कॉलेज में नामांकन लेते वक्त सभी छात्राओं को कॉलेज का हैंडबुक दिया जाता है, जिसमें एजुकेशन पॉलिसी, प्रोमोशन पॉलिसी समेत सारी जानकारी दी जाती है. यहां तक कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत भी छात्राओं को हैंडबुक के नियमों को पालन करने को कहा जाता है. कॉलेज अपने नियमों का पालन कर रहा है और छात्राओं को भी इसका पालन करना होगा. छात्राओं के पास पेपर पास करने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लिया.उनके पास अपना पेपर पास करने का अभी मौका है. यदि वे समय पर पास करने में सक्षम हैं, तो उन्हें एक या दो साल का नुकसान होगा. कॉलेज की ओर से कम से कम 60 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राओं को चिकित्सा अवकाश दिया जाता है, जो कई छात्राओं को दिया गया है. जिनकी उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम है तो उन्हें, यह मौका नहीं मिल सकता है. उनकी मांगें जायज नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है