अनशन पर बैठे छात्र
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र मांगों को लेकर गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हैं.
पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र मांगों को लेकर गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हैं. धरना पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडी कॉलेज पटना के प्रभारी प्राचार्य विवेकानंद सिंह द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच हो और छात्र-छात्राओं की मेघा सूची में नाम होने बावजूद भी जिनका नामांकन नहीं हुआ है, उनका नामांकन जल्द कराया जाये. इधर, समाजवादी पार्टी के प्रदेश छात्र अध्यक्ष सूरज यादव ने भी धरना का समर्थन किया. अनशन पर बैठे छात्रों ने मांग की है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत नियम कानून की अनदेखी कर प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की गयी है, उनको अविलंब पदमुक्त किया जाये. कुलपति द्वारा किये गये ट्रांफर, पोस्टिंग की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. विश्वविद्यालय स्थापना के 80 महीने के बाद भी अभी तक मात्र एक बार प्री पीएचडी द्वारा नामांकन लिया गया है. छात्रों ने जल्द ही पीएचडी एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है