कैंपस : टीपीएस कॉलेज में छात्रों ने किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीपीएस कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट–II के द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया
पटना.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीपीएस कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट–II के द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थित छात्र समूह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे लगा कर ही हम अपनी प्यारी पृथ्वी को बचा सकते हैं. पेड़-पौधे की कटाई से विश्व के पर्यावरण में जो असंतुलन पैदा हुआ है, उसका विनाशकारी परिणाम हम आये दिन झेल रहे हैं. इस मौके पर कुलानुशासक प्रो अबू बकर रिजवी ने छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलायी कि हम सभी खुद भी पेड़ लगायेंगे और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. एनएसएस यूनिट-II की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नूतन कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैडेंट्स को धन्यवाद दिया. इस मौके पर प्रो अंजलि प्रसाद, प्रो हेमलता सिंह, डॉ उषा किरण व पूजा कुमारी भी मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है