इनकम टैक्स गोलंबर पर करीब एक घंटे तक लगा रहा जाम
संवाददाता, पटनानीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को बढ़ी संख्या में छात्रों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र राजद के बैनर तले छात्रों ने राजभवन मार्च के लिये दोपहर ढाई बजे पार्टी कार्यालय में एक जुट होकर पैदल मार्च शुरू किया. छात्रों को इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आगे बढ़ने से रोक दिया. करीब एक घंटे तक छात्रों ने इनकम टैक्स गोलंबर के पास नारे बाजी करते हुये नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल शंशाक कुमार ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर गुस्सा जाहिर करते हुए दोबारा नीट आयोजित कराने की मांग की. पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद छात्र बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने को उतारू दिखे. आक्रोशित छात्रों को बैरिकेडिंग से दूर रहने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अल्टीमेटम दिया जा रहा था. प्रशासन की ओर से समझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से करीब एक घंटे तक इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला और नेहरू पथ पर भी ट्रैफिक जाम रहा.
पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा रद्द करने की मांग की
इनकम टैक्स गोलंबर के पास छात्रों को रोके जाने के बाद छात्र राजद के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल से मिलने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गयी. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने राज्यपाल से मुलाकात कर नीट और नेट परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी से छात्रों के भविष्य को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकार मांगों की पूर्ति नहीं करती है, तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जायेगा. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अभिषेक रॉय, अंकित चौधरी, अनमोल यादव, प्रदेश महासचिव राज रतन और लोकेश मिश्रा भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है