पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 22 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले नौ अक्तूबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी थी. समिति ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी है. प्लस टू के प्राचार्य समिति की वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com से अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर वंचित स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 19 अक्तूबर तक जमा करना होगा. किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बाद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है, तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म निर्धारित तिथि 19 अक्तूबर के बाद अगले तीन दिन यानि 22 अक्तूबर तक भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है