Loading election data...

कैंपस : सरकारी योजनाओं से वंचित विद्यार्थी 20 दिसंबर तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:58 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हैं. ऐसे बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 2022, 2023 और 2024 में माध्यमिक परीक्षा में पास हुए हैं और प्रोत्साहन राशि और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं, वे 20 दिसंबर तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आधार कार्ड को बैंक से कराना अनिवार्य

विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का आधार मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करना होगा. आधार कार्ड बैंक से लिंक किये बिना मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर डिटेल स्वीकार नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से विद्यार्थियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित समय तक कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों एवं उनसे संबंधित आंकड़ों की एंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल में अपडेट करने का कहा है. विद्यार्थियों को उनके खाते में सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के तहत भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version