छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शित करते हुए पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प

मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और सेहत केंद्र ने संयुक्त रूप से पृथ्वी दिवस 2025 मनाया

By JUHI SMITA | April 22, 2025 6:19 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और सेहत केंद्र ने संयुक्त रूप से पृथ्वी दिवस 2025 मनाया. इस वर्ष का थीम हमारी शक्ति, हमारा ग्रह पर कॉलेज के यूजी और पीजी छात्राओं के बीच एक केंद्रित समूह चर्चा आयोजित की गयी. छात्राओं ने सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के विषयों पर बड़ी संख्या में पोस्टर भी प्रदर्शित किया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने छात्राओं के साथ बातचीत की. उनकी ओर से बनाये गये पोस्टर और पृथ्वी दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की, छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण और धरती माता की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत, पारिवारिक स्तर पर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर डॉ बिमल, डॉ मनीष और कॉलेज के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे. एमएमसी के इको क्लब की डॉ कविता और एमएमसी के सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी निधि सिंह ने कार्यक्रम का समन्वयन किया. नेहा, खुशी, कशिश, प्रज्ञा, जिकरा, अंशु और बड़ी संख्या में छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और धरती माता को बचाने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है