कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में नवनिर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल की छात्राओं ने ली शपथ

गंगा देवी महिला कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल की छात्राओं ने पद और कर्तव्य- निष्ठा की शपथ ली. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने छात्राओं को शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 6:12 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल की छात्राओं ने पद और कर्तव्य- निष्ठा की शपथ ली. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने छात्राओं को शपथ दिलायी. विज्ञान और कला संकाय सेकेंड इयर की 13 छात्राओं ने कॉलेज के प्रति अपने कर्तव्यों और अनुशासन, पर्यावरण के प्रति सजगता, छात्राओं के हितों के प्रति जागरूकता, कॉलेज की संपत्ति की सुरक्षा आदि के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली. इनमें शालिनी कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, अंजलि वर्मा, अंशु मिश्रा, चैतन्या शांडिल्य, डॉली कुमारी, कशिश कुमारी, पल्लवी कुमारी, साध्वी सिन्हा, वर्षा राय, इशू कुमारी, मुस्कान कुमारी और खुशी नवनिर्वाचित सदस्य हैं. मौके पर कॉलेज की टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version