वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में नव निर्वाचित छात्राओं ने ली शपथ

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को निर्वाचित छात्र संघ 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:44 PM

संवाददाता,पटना

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को निर्वाचित छात्र संघ 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज की चुनाव अधिकारी, सहायक प्राध्यापक डॉ उपासना सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत किया. प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने छात्र नेताओं को बैज लगाने के साथ कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलायी. प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने सभी से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ करने को कहा. उन्होंने छात्राओं में नेतृत्व की भावना के विकास पर बल दिया. छात्र संघ की अध्यक्ष सिमरन कुमारी ने अपने परिचयात्मक भाषण में सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी टीम के साथ मिलकर संस्थान के विकास और छात्राओं के हितों की रक्षा करने का वचन दिया. संघ की अन्य सदस्यों ने भी अपने विचारों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया और अपनी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को दोहराया. कार्यक्रम का समापन छात्र संघ की उपाध्यक्ष जागृति कुमारी के धन्यवाद- ज्ञापन के साथ हुआ.

छात्र संघ के सदस्य इस प्रकार हैं

: सिमरन कुमारी (अध्यक्ष), जागृति कुमारी (उपाध्यक्ष), कविता भारती, सुप्रिया कुमारी (कक्षा प्रतिनिधि), शालिनी कुमारी, निशिता ठाकुर (कोषाध्यक्ष), सिम्मी कुमारी, चंदा कुमारी (सांस्कृतिक सचिव), तनिष्का रॉय, जया पाठक (खेल सचिव), नेहा कुमारी, मेघा कुमारी (स्वास्थ्य और स्वच्छता सचिव), बबिता कुमारी, अमृता कुमारी (मीडिया समन्वयक).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version