कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में पर्यावरण के लिए कार्य करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
जेडी वीमेंस कॉलेज के इको हारमोनी क्लब और तरुमित्र के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया.
– फोटो है संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के इको हारमोनी क्लब और तरुमित्र के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया. कार्यशाला की थीम जैव विविधता पर आधारित थी. इस कार्यशाला में इको हार्मोनी के सदस्यों की ओर से कबाड़ से जुगाड़ यानी कि अख़बार, सूखे पत्ते, पत्थर के टुकड़े इत्यादि से बैग, चेरी ब्लॉसम आदि का निर्माण किया गया. इस दौरान लालिमा सिंह ठाकुर, देवप्रिय दत्ता व इको हारमोनी क्लब की को-ऑर्डिनेटर वीणा अमृत के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया. दूसरे दिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें इको हारमोनी क्लब की छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया. सर्टिफिकेट और मेडल प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, प्रो वीणा अमृत, संजीव चंदन, लालिमा सिंह ठाकुर, रोहित कुमार सिंह, जूही स्मिता और डॉ नंदिनी मेहता की ओर से दिया गया. प्राचार्या ने छात्राओं से कहा कि आप सभी का पर्यावरण के प्रति सहयोग सराहनीय है. आप सभी से आग्रह है कि आप पौधारोपण करें और अपना योगदान सुनिश्चित करें. इस अवसर पर प्रेसिडेंट सोनाली कुमारी, पूर्ववर्ती सदस्य प्रियंका सिंह, दिशा को सम्मानित किया गया. मौके पर इको हार्मोनी क्लब के नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. रुचि कुमारी प्रेसिडेंट, सुहान सिंह सचिव और राजश्री कोषाध्यक्ष बनायी गयी. इस अवसर पर क्लब की जॉइंट सेक्रेटरी स्मृति आनंद, डॉ हीना रानी, डॉ रुचि , क्लब की छात्राएं मौजूद थीं. इनके अलावा इको हार्मोनी के सहयोग से जेडी वोमेंस कॉलेज के प्रांगण में सुविधा से वंचित पढ़ाई करने वाले बच्चे भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है