कंकड़बाग से पैसों के विवाद में हुआ था छात्रों का अगवा
कंकड़बाग से अपह्त दो छात्रों शुभम कुमार व नीतीश और गिरफ्तार छह अपहर्ताओं के बीच संबंध थे.
अपह्त और अपहरणकर्ता आपस में करते थे यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी और फेक सिम कार्ड का काम संवाददाता, पटना कंकड़बाग से अपह्त दो छात्रों शुभम कुमार व नीतीश और गिरफ्तार छह अपहर्ताओं के बीच संबंध थे. ये लोग आपस में यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी और फेक सिम का लेन-देन करते थे. इसी काम को लेकर अपहर्ताओं के 3.50 लाख रुपये अपह्त के पास बकाया थे. कुछ पैसे अपह्त छात्रों ने दे दिये थे और कुछ बाकी थे. उसे वसूलने के लिए ही अपहर्ताओं ने उन दोनों को अगवा किया था और फतुहा तक लेकर चले गये थे. इसके बाद लौटने के क्रम में पुलिस ने अपहर्ताओं को पुलिस ने अगमकुआं के छोटी पहाड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों अपह्त छात्रों को सकुशल मुक्त करा लिया़ इस मामले में पुलिस ने बख्तियारपुर के नया टोला माधोपुर के शुभम कुमार व कुमार सौरभ, सीतामढ़ी के डुमरा के हर्ष, मधुबनी के रहिका के विधा कुमार, पूर्वी चंपारण के अरेराज के समीर कुमार व आरा के रोहन कुमार को गिरफ्तार किया है. अपह्त छात्र शुभम कुमार और नीतीश औरंगाबाद के रहने वाले हैं. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि. अपह्त और अपहर्ताओं के बीच में संबंध था और ये आपस में यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी और फेक सिम का लेन-देन करते थे. इस बात की जांच की जा रही है कि क्रिप्टो करेंसी और फेक सिम का उपयोग किस काम के लिए किया जा रहा था. इसमें इओयू और तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है. इन लोगों के बीच 3.50 लाख का लेन-देन हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है