कैंपस : पीयू : समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकेंगे विद्यार्थी

पटना सायंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन तीन जून से किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 6:09 PM

-सायंस कॉलेज की ओर से आयोजित किया जायेगा समर इंटर्नशिप प्रोग्राम

संवाददाता, पटना

पटना सायंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन तीन जून से किया जायेगा. पांच जुलाई तक चलने वाले इंटर्नशिप प्रोग्राम में विद्यार्थियों को अलग-अलग पांच टॉपिक में एक सप्ताह के लिए नेशनल मेंटर द्वारा शॉर्ट टर्म कोर्स कराया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स, फिजियोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और फिश बायोलॉजी विषय की विभिन्न जानकारी साझा की जायेगी. बायॉइन्फॉर्मेटिक्स में टाइप ऑफ डेटाबेस, सिक्वेंस एलाइनमेंट, मॉडलिंग ऑफ प्रोटीन और फिलोजेनेटिक ट्री के बारे में जानकारी दी जायेगी. वहीं फिजियोलॉजी में डब्ल्यूबीसी और आरबीसी काउंटिंग के तरीके, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप फाइंडिंग प्रोसेस के बारे में ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके अलावा बायोकेमिस्ट्री में सलिवरी एमिलेस, एस्टिमेट ऑफ टोटल प्रोटीन और पेपर क्रोमैटोग्राफी ऑफ अमीनो एसिड के बारे में बताया जायेगा. प्रत्येक विषय में 14 सीटें रखी गयी हैं. समर इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए कॉलेज द्वारा जारी किये गये लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 मई रखी गयी है. प्रति कोर्स के लिए विद्यार्थियों को पांच हजार रुपया शुल्क देना होगा.

Next Article

Exit mobile version