संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से सोलर एस्ट्रोनॉमी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 29 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर विद्यार्थियों को सोलर सिस्टम की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही आदित्य एल-वन मिशन, सोलर इरप्टिव और स्पेस वेदर की बारीकियों से भी अवगत कराया जायेगा. इसके अलावा सूरज की मैग्नोहाइड्रोडाइनेमिक और मैग्नेटिक रिकनेक्शन और सोलर डेटा एनालिसिस के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला में भौतिकी विभाग के प्रोफेसर्स विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. कार्यशाला में बीएससी और एमएससी के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. कार्यशाला में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है