वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को नवनिर्वाचित छात्राएं लेंगी शपथ

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पिछले साल बीएड की छात्राओं के बीच स्टूडेंट इलेक्शन आयोजित किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:19 PM
an image

संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पिछले साल बीएड की छात्राओं के बीच स्टूडेंट इलेक्शन आयोजित किया गया था. इसमें विभिन्न पदों के लिए विजेता बनीं छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को तय किया गया है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि चुनाव के बाद सेकेंड इयर की छात्राएं टीचिंग की ट्रेनिंग में चली गयी थीं. फिर फर्स्ट इयर की छात्राओं की परीक्षा और ट्रेनिंग हुई. अब सारी छात्राएं कॉलेज में है. ऐसे में शनिवार को टीचर्स और प्राचार्या ने मीटिंग कर 10 जनवरी की तारीख तय की है. सोमवार को छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद छात्राएं अपने- अपने पदों के अनुसार कार्य करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version