-आठ मई तक के लिए जारी किया गया आदेश संवाददाता, पटना भीषण गर्मी व लू की स्थिति को लेकर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आठ मई तक क्लास 10 तक की पढ़ाई सुबह 10:30 बजे तक होगी. क्लास 11वीं व 12वीं की पढ़ाई पूर्वाह्न 11.30 बजे तक होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन भी सुबह 10:30 बजे तक होगा. इस संबंध में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था एक मई से लेकर आठ मई तक प्रभावी रहेगी. डीएम ने भीषण गरमी व लू को देखते हुए विद्यालयों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से शैक्षणिक सत्र को संचालित करने की सलाह दी है. साथ ही वे वैकल्पिक तिथि के लिए विभिन्न मानकों की कक्षाओं की योजना बना सकते हैं. आदेश में सुबह 11:30 बजे से शाम चार बजे तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है