कैंपस : नये सत्र में आठवीं कक्षाओं तक एनइपी के तहत शुरू हो जायेगी पढ़ाई

ये शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में आठवीं तक की पढ़ाई नये पाठ्यपुस्तकों से होगी. राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) ने इसके लिए तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:28 PM

-पाठ्यपुस्तकें एक से दो माह में हो जायेंगी उपलब्ध

-एनसीइआरटी ने कहा-एक से दो महीने में चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं कक्षाओं की नयी पाठ्यपुस्तकें बाजार में आ जायेंगी.

संवाददाता, पटना

नये शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में आठवीं तक की पढ़ाई नये पाठ्यपुस्तकों से होगी. राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) ने इसके लिए तैयारी कर ली है. सत्र 2025 से आठवीं तक पढ़ाई एनसीइआरटी की नयी पाठ्यपुस्तकों से होगी. एनसीइआरटी ने कहा है कि सत्र 2025 के लिए एक से दो महीनों में चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं कक्षाओं की नयी पाठ्यपुस्तकें बाजार में आ जायेंगी. ये पाठ्यपुस्तकें नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) की सिफारिशों के अनुरूप तैयार की जा रही है. सभी पाठ्यपुस्तकों को समय से उपलब्ध कराने को लेकर तैयारी तेज है. एनसीइआरटी के अनुसार इन पाठ्यपुस्तकों के आने के बाद अब सिर्फ सेकेंडरी स्तर की चार कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें आनी शेष रह जायेंगी, जिसे अगले दो सालों में लाने का लक्ष्य है. एनसीइआरटी ने इस पाठ्यपुस्तकों को स्कूलों में अमल में लाने के साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया जायेगा, जिसमें नयी पाठ्यपुस्तकों को पढ़ाने की टिप्स दी जा रही है.

एनसीइआरटी का अमेजन के साथ समझौता

एनसीइआरटी ने अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया है. इससे अमेजन पर भी किताबें उपलब्ध करा दी गयी हैं. नकली किताबों पर रोक लगाने को लेकर भी एनसीइआरटी अमेजन के साथ मिल कर किताबें बेच रहा है. किताबें अमेजन पर एमआरपी रेट पर मिलेंगी. इ-प्लेटफॉर्म पर एमआरपी रेट से ज्यादा बेचने पर कार्रवाई की जायेगी. अभी चौथी व पांचवीं की पुस्तकों को छोड़कर सभी कक्षाओं की पुस्तकें वहां उपलब्ध हैं. इसके अलावा एनसीइआरटी की ओर से प्रकाशित अन्य पाठ्य सामग्री को भी अमेजन पर उपलब्ध करा दिया गया है.

प्री-प्राइमरी, पहली, दूसरी, तीसरी व छठी कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें पहले ही बाजार में आ गयीं:

गौरतलब है कि एनसीइआरटी ने इससे पहले प्री- प्राइमरी, पहली, दूसरी, तीसरी और छठी कक्षाओं की नयी पाठ्यपुस्तकें एनइपी के अनुरूप तैयार कर चुका है, जिसे चालू सत्र से ही केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित कई राज्यों में लागू भी कर दिया गया है. इस बार छठी कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें बाजार में लेट से आयीं. इसी कारण इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही किताबों को बाजार में लाने की तैयारी में एनसीइआरटी जुट गया है.

प्रवेशिका पाठ्यपुस्तक सभी भाषाओं में हो रही तैयार

छात्रों को इन नयी पाठ्यपुस्तकों से जोड़ने के लिए प्रवेशिका नाम से एक पाठ्यपुस्तक भी तैयार की गयी है, जो पुरानी पुस्तकों को पढ़कर आने वाले छात्रों को नयी पाठ्यपुस्तकों से जोड़ने का काम करेगी. इसे सभी विषयों और सभी भाषाओं में तैयार किया जा रहा है. छात्रों को एनइपी के तहत तैयार नयी पाठ्यपुस्तकों को पढ़ाने से पहले इसे पढ़ाया जायेगा. गौरतलब है कि एनइपी के तहत स्कूली शिक्षा के ढांचे को चार स्तरों में बांट दिया गया है. इनमें पहला फाउंडेशनल ( प्री-प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक), दूसरा प्री-परेटरी ( तीसरी से पांचवीं कक्षा तक), तीसरा मिडिल (छठवीं से आठवीं कक्षा तक) और चौथा सेकेंडरी (नौवीं से 12वीं कक्षा तक) स्टेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version