कैंपस : शुद्ध-शुद्ध लिखने व पढ़ने की कला बेहतर करने के लिए सभी स्कूलों में अध्ययन अनुश्रवण समिति का होगा गठन
जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययन अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा
By Prabhat Khabar News Desk |
September 12, 2024 12:34 AM
– वरीय शिक्षक, वर्ग शिक्षक और कक्षावार मॉनीटर होंगे समिति के सदस्य
– जिला शिक्षा कार्यालय स्कूलों के हर गतिविधियों पर रखेगा नजर
संवाददाता, पटना
जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययन अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस समिति को गठन के लिए प्रधानाध्यापक को अधिकृत किया है. समिति के अध्यक्ष प्रधानाध्यापक होंगे. इसके अलावा स्कूल के वरीय शिक्षक, वर्ग शिक्षक और कक्षावार मॉनीटर इसके सदस्य होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अध्ययन अनुश्रवण समिति का मुख्य कार्य होगा कि बच्चों को शुद्ध-शुद्ध लिखने, श्यामपट पर लिखने की कला, गृह कार्य का अनुश्रवण, बच्चों के डायरी का शिक्षक द्वारा अनुश्रवण करना, वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों से अन्य बच्चों को प्रेरित करना, टीएलएम का उपयोग, खेलकूद गतिविधियां, ग्लोब, मैप का उपयोग और बच्चों को अच्छी आदतों से अवगत कराना शामिल है. समिति के सदस्यों द्वारा बताये गये चीजों को कक्षा के मॉनीटर को अवगत कराया जायेगा. ये मॉनीटर भी शिक्षकों को बताये गये चीजों को अन्य बच्चों को बताने का काम करेंगे. इसके अलावा मॉनीटर का कार्य होगा कि कक्षा में हो रहे कठिनाइयों से शिक्षक को अवगत करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में अध्ययन अनुश्रवण समिति कोषांग का गठन किया है. जिसमें 15 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इसके लिए अलग से कंप्यूटरीकृत कक्ष का निर्माण किया गया है. समिति के सदस्यों का कार्य होगा वे प्रत्येक विद्यालय का अलग-अलग डेस्कटॉप फाइल बनायेंगे, जिसमें सभी प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य का मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. कोषांग में स्कूलों में होने वाले गतिविधियों के लिए विषय व शिक्षण सामग्री तैयार की जायेगी और उसको संचालित करने के लिए स्कूलों को भेजा जायेगा. स्कूलों द्वारा भेजे गये फोटोग्राफ और वीडियो को कोषांग में संरक्षित रखा जायेगा.
प्रत्येक शनिवार को होगी समिति की बैठक
स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को अध्ययन अनुश्रवण समिति की बैठक होगी, जिसमें सप्ताह भर की कार्यवाही तैयार की जायेगी. जिसका प्रधानाध्यापक समय-समय पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. अध्ययन अनुश्रवण समिति द्वारा किये कार्यों का फोटो, वीडियो संरक्षित करेंगे और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है