Patna News : एएन कॉलेज और गर्दनीबाग अस्पताल के पास से हटेगा कचरा सब डंपिंग यार्ड

एएन कॉलेज पानीटंकी और गर्दनीबाग अस्पताल के पास से कचरा सब डंपिंग यार्ड जल्द हटाया जायेगा. सभी अंचलों में दो-दो करोड़ रुपये से अत्याधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:57 AM

अनुपम कुमार, पटना : एएन कॉलेज पानीटंकी और गर्दनीबाग अस्पताल के पास से कचरा सब डंपिंग यार्ड जल्द हटाया जायेगा. गर्दनीबाग अस्पताल के पास से कचरा सब डंपिंग यार्ड यारपुर स्थित नूतन राजधानी अंचल के वाहन यार्ड में शिफ्ट किया जायेगा, जहां दो करोड़ रुपये खर्च करके अत्याधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके लिए टेंडर निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है. 15 जनवरी के बाद चयनित एजेंसी को टेंडर आवंटित कर दिया जायेगा और माह के अंत तक उसे वर्क आर्डर भी दे दिया जायेगा. इसी के साथ कंपनी वहां कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण शुरू कर देगी. एएन कॉलेज पानीटंकी स्थित कचरा सब डंपिंग यार्ड को भी जल्द स्थानांतरित करने की योजना है. इसके लिए इस अंचल में भी नये स्थल की तलाश की जा रही है, जहां दो करोड़ की लागत से अत्याधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा सके. अगले दो-तीन दिनों में स्थल का चयन कर यहां भी टेंडर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और माह के अंत तक टेंडर आवंटित कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा. मालूम हो कि इन दोनों जगहों से कचरा सब डंपिंग यार्ड हटाने की स्थानीय निवासी काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे और इनके हटने से इन लोगों के साथ साथ यहां से हर दिन गुजरने वाले अन्य लोगों को भी गंदगी और बदबू से राहत मिलेगी.

मुसल्लहपुर बाजार समिति के पास बनेगा बांकीपुर अंचल का कचरा ट्रांसफर स्टेशन

पटना नगर निगम के अन्य चार अंचलों में भी दो-दो करोड़ रुपये से अत्याधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण होगा. इनमें बांकीपुर अंचल का कचरा ट्रांसफर स्टेशन मुसल्लहपुर बाजार समिति के पास बनेगा. यह मैकडोनल गोलंबर से मुसल्लहपुर बाजार समिति की ओर जाने वाली सड़क के किनारे निगम के वाहन यार्ड में बनेगा.कंकड़बाग अंचल का कचरा ट्रांसफर स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगा. अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल में भी एक-एक अत्याधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जायेगा, जिसके लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है.

पांच-छह महीने में पूरा हो जायेगा निर्माण

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि 15 जनवरी से सभी अंचलों में कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए निविदा निस्तारण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और माह के अंत तक वर्क ऑर्डर जारी कर देंगे. पांच-छह माह में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version