थानों में नहीं बैठेंगे दारोगा व जमादार, क्षेत्र में करेंगे गश्त

एसएसपी अवकाश कुमार ने पद संभालने के बाद पहली बार शनिवार काे जिले के सभी एसपी, एसडीपीओ और थानेदाराें के साथ क्राइम मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:59 AM
an image

नये एसएसपी ने सिटी एसपी एसडीपीओ और थानेदाराें के साथ की पहली क्राइम मीटिंग

अपराधियाें का बनेगा डाेजियर संपत्ति जब्त करने के लिए 10 अपराधियाें की सूची तैयार

संवाददाता, पटना

एसएसपी अवकाश कुमार ने पद संभालने के बाद पहली बार शनिवार काे जिले के सभी एसपी, एसडीपीओ और थानेदाराें के साथ क्राइम मीटिंग की. लगभग सवा चार घंटे तक चली बैठक में एसएसपी ने थानेदाराें काे आदेश दिया कि थाने में काेई भी दाराेगा या जमादार नहीं बैठेंगे. राेजाना थानेदार उनके साथ कम से कम आधे घंटे तक मीटिंग करने के बाद उन्हें इलाका बांटकर भेज देंगे. दाराेगा और जमादार की ड्यूटी हाेगी वे जिस क्षेत्र में जायेंगे वहां से मिले इनपुट काे थानेदाराें काे राेजाना देंगे. एसएसपी ने सभी थानेदाराें काे आदेश दिया है कि जेल से छूटे अपराधियाें की चाैबीसाें घंटे माॅनिटरिंग करते रहें. वे इलाके में क्या करें हें? उनकी गतिविधि क्या है? एसएसपी ने बताया कि अपराधियाें का डाेजियर बनाने का आदेश दिया गया है. वैसे अपराधी जिन्हाेंने अपराध की दुनिया से अवैध संपत्ति बनायी है. उसकी भी लिस्ट बनाएं. अभी तक करीब 10 की सूची बन चुकी है.

सर्किल इंस्पेक्टर थानेदारों की करेंगे मॉनिटरिंग : दाराेगा और जमादार काे यह भी जिम्मेदारी दी जायेगी कि इलाके में अपराध की क्या स्थिति है. एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर काे आदेश दिया गया गया है कि अपने-अपने थानेदाराें की माॅनिटिरंग करेंगे कि थानेदार राेज मीटिंग कर रहे हैं या नहीं? आदेश का पालन जमीन पर हाे रहा है यहीं? दाराेगा और जमादार काे अपने-अपने इलाके में गुडविल बनाने का भी आदेश दिया गया है. थानेदारें काे केस के निबटारे करने का आदेश दिया गया है. साथ ही संगीन अपराधाें में आरोपित गिरफ्तार हुए हैं, वैसे काे पकड़कर सलाखाें के पीछे भेजने का आदेश दिया गया है. टेक्निकल टीम में इसमें थानेदाराें काे मदद करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version