20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद के सुभाषु कुमार बने सबसे तेज धावक

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर औरंगाबाद के सुभाषु कुमार (11.17 सेकेंड) प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक बनने का गौरव प्राप्त किया.

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर औरंगाबाद के सुभाषु कुमार (11.17 सेकेंड) प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक बनने का गौरव प्राप्त किया. रजत पदक गया के रविकांत कुमार (11.55 सेकेंड) और कांस्य पदक एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के सरताज अंसारी (11.72 सेकेंड) ने जीता. चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन गया के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपनी बादशाहत कायम रखी़ 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक वैशाली के रंजन राज जीता. गया के रोहित कुमार ने रजत पदक और भागलपुर के राज सिन्हा ने कांस्य पदक जीता. 800 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक गया के रोहित कुमार (1ः58ः33 सेकेंड), रजत पदक भागलपुर के निर्मल कुमार (1ः58ः73 सेकेंड) और कांस्य पदक गया के रौशन कुमार (2ः01ः17 सेकेंड) ने जीता. सीवान के अतुल कुमार ने 1.68 मीटर ऊंचीकूद का स्वर्ण पदक हासिल किया. रजत पदक भोजपुर के राजु कुमार (1.65 मीटर) और कांस्य पदक भागलपुर के राजकुमार (1.65 मीटर) ने जीता. चक्का फेंक स्पर्धा में गया के देवराज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जमुई के कुमार विश्वजीत पाल ने रजत तथा नालंदा के विप्लो पांडेय ने कांस्य पदक जीता. जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर धीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, निर्मल कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुधांशु रंजन, सुरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें