कैंपस : पीयू : महिला कॉलेजों में आये हॉस्टल आवेदनों की सूची 26 तक विश्वविद्यालय को सौंपने का दिया निर्देश

पटना विश्वविद्यालय की ओर से सभी महिला कॉलेजों से नये सत्र में हॉस्टल आवंटन व रिन्यूअल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्राप्त आवेदन की रिपोर्ट मांगी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:23 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से सभी महिला कॉलेजों से नये सत्र में हॉस्टल आवंटन व रिन्यूअल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्राप्त आवेदन की रिपोर्ट मांगी गयी है. कॉलेजों के प्राचार्यों को 26 जुलाई तक हॉस्टल के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची विश्वविद्यालय को महुैया कराने का निर्देश दिया गया. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि हॉस्टल के लिए आये आवेदनों की संख्या प्राप्त होने के बाद ही छात्राओं की सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. छात्राओं के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर छात्राओं को हॉस्टल आवंटित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version