कैंपस : पीयू : बैचलर ऑफ फाइन आर्ट का परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल तक कर सकते हैं जमा
पटना विश्वविद्यालय की ओर से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं.
-चार से 10 मई तक आयोजित होगी परीक्षा
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय की ओर से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं. सेमेस्टर 2 (2023-27), सेमेस्टर 4 (2022-26), सेमेस्टर 6 (2021-25) और सेमेस्टर 8 (2020- 24) सत्र के विद्यार्थी 27 अप्रैल तक बिना लेट फाइन और 30 अप्रैल तक लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलएम और एमएड सेमेस्टर 4 के विद्यार्थी 26 अप्रैल से 3 मई तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. बीएफए की सेमेस्टर 6 की परीक्षा चार से छह मई तक आयोजित की जायेगी. वहीं सेमेस्टर 4 और 8 की परीक्षा आठ मई से 10 मई तक आयोजित की जायेगी. इसके अलावा सेमेस्टर 2 की परीक्षा भी चार मई को आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्र पटना लॉ कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी.