कोरोना मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या सरकार की विफलता का प्रमाण : पप्पू यादव
पटना : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम जन की बात के जरिये आम लोगों से जुड़े. उन्होंने कहा कि कोटा में फंसे बिहार के बच्चे परेशान हैं. वहां से अभी तक कई वीडियो आ चुके हैं, जिनमें बच्चों ने राशन और पैसे की कमी तथा अन्य समस्याओं का […]
पटना : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम जन की बात के जरिये आम लोगों से जुड़े. उन्होंने कहा कि कोटा में फंसे बिहार के बच्चे परेशान हैं. वहां से अभी तक कई वीडियो आ चुके हैं, जिनमें बच्चों ने राशन और पैसे की कमी तथा अन्य समस्याओं का जिक्र किया है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार को उनकी चिंता नहीं है.
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर पप्पू यादव ने कहा कि यह राज्य सरकार की विफलता का ही नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक इतनी बढ़ गयी है. राज्य भर में स्वास्थ्यकर्मियों के पास न मास्क है और न ही पीपीइ किट. जांच की रफ्तार भी बहुत धीमी है.