Patna News: राजधानी पटना के JP गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टला है. पाटलिपुत्र से पटना सिटी की ओर जा रही एक कुरियर मैक्सी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद ड्राइवर और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में कोई सामान नहीं था.
Also Read: स्कूल जा रही BPSC शिक्षिका की पेड़ गिरने से मौत, हादसे का लाइव वीडियो देखिए
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर हुई इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन टीम के अधिकारी दयानंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया. ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी की इंजन से अचानक धुआं निकलने के बाद यह हादसा हुआ. हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. घटना के दौरान मरीन ड्राइव पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें