सुधीर सिन्हा बने डियामन्ट कप शतरंज के विजेता
गोला रोड स्थित एक होटल में आयोजित डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में डाक विभाग, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा विजेता बने़
पटना़ गोला रोड स्थित एक होटल में आयोजित डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में डाक विभाग, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा विजेता बने़ नौ चक्रों में खेली गयी इस प्रतियोगिता के अंतिम चक की समाप्ति के बाद सुधीर कुमार सिन्हा आठ चक्रों के साथ विजेता घोषित किये गये़ शुक्रवार को अंतिम चक्र में उन्हें पटना के ही विवेक शर्मा के साथ अंक बांटना पड़ना. इसके बाद भी आधे अंक की बढ़त के साथ उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली. विजेता बनने पर 50 हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गयी. टाई ब्रेक अंकों के आधार पर पश्चिम बंगाल के सयान भट्टाचार्जी को उपविजेता बने. पटना के विवेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. साढ़े सात अंकों के साथ रंगीत मजूमदार चौथे और रूपेश रामचन्द्र पांचवें स्थान पर रहे. विजेता खिलाड़ियों को अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना और सचिव धर्मेंद्र कुमार ने नकद इनामी राशि, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है