सीबीएसइ ने एनसीइआरटी पुस्तक से ही तैयारी करने का दिया सुझाव

सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एनसीइआरटी की पुस्तक से अभ्यास करने की सलाह दी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:41 PM
an image

संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एनसीइआरटी की पुस्तक से अभ्यास करने की सलाह दी है. अभिभावकों से भी आग्रह किया है वे अपने बच्चों को एनसीइआरटी पुस्तक से पढ़ाई करने के लिए कहें. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा है. इसको देखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक भी एनसीइआरटी पुस्तक से आधारित प्रश्नों से ही स्टूडेंट्स को अभ्यास कराना करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न एनसीइआरटी पर ही आधारित होती है. बोर्ड ने कहा है कि कुछ शिकायत मिली थी कि स्कूल एनसीइआरटी की पुस्तक न पढ़ाकर अन्य पुस्तक से परीक्षा की तैयारी कराते हैं. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने यह भी कहा है कि आगामी में परीक्षा में उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा, जिनका प्रदर्शन बेहतर रहा है. साथ ही परीक्षा की कॉपी जांच में विषय के योग्य शिक्षकों को लगाया जायेगा. बच्चों की संख्या के अनुपात में ही कॉपी जांच के लिए शिक्षकों को लगाया जायेगा. बोर्ड ने सभी स्कूल संचालकों से इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version