सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल इतने महीने में हो जाएगा तैयार, जानिए क्या है ढहे हुए ब्रिज की ताजा जानकारी…

Bihar Bridge News: भागलपुर में गंगा पर बन रहे सुल्तानगंज अगुवानी गंगा पुल कबतक बनकर तैयार हो जाएगा. जानिए क्या है ढहे हुए पुल की ताजा जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 9, 2025 11:05 AM

बिहार के भागलपुर में गंगा पर बन रहे सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल का निर्माणाधीन हिस्सा गिरा तो इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे लोगों को भारी निराशा हुई. इस गंगा ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण का काम आठ माह से बंद है. वहीं ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण अगले माह से शुरू होने वाला है. इस पुल का काम कबतक पूरा हो जाएगा, इसकी जानकारी भी सामने आयी है.

पुल निर्माण का क्या है ताजा अपडेट…

बता दें कि 4 जून 2023 को निर्माणाधीन पुल का पिलर नंबर 10, 11 व 12 का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया था. जिसके बाद काम बंद है. पुल का निर्माण 2015 में शुरू हुआ है, जिसे 2019 में पूरा करना था. दो बार पुल के गिरने से काम बाधित है. डिजाइन अप्रूवल आने के बाद ही सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू होगा. वर्तमान में गिरे स्ट्रक्चर के कुआं की साफ सफाई युद्ध स्तर पर जारी है.

ALSO READ: बिहार में डीएसपी रहे इस शख्स ने जनसुराज का दामन थामा, प्रशांत किशोर ने दिलायी पार्टी की सदस्यता…

मार्च के बाद तेज गति से होगा सुपर स्ट्रक्चर का काम

सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल ने शनिवार को फोन पर पुल निर्माण निगम के वरीय पदाधिकारी से बात की. उन्होंने पूछा कि पुल का काम तेज गति से कब से शुरू होगा. जिसपर पुल निर्माण निगम के वरीय अधिकारी ने बताया कि पुल का काम हो रहा है. कुआं की साफ-सफाई के बाद फाउंडेशन का कार्य शुरू होगा. मार्च से काम में तेजी आयेगी. मेन स्ट्रक्चर का काम मार्च माह से शुरू होगा. वरीय अधिकारी ने विधायक को बताया कि डिजाइन सेट चुका है. 18 माह में पुल का काम पूर्ण करने की बात कही.

उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी

बता दें कि सुलतानगंज-अगुवानी पुल के निर्माण होने से उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी के बीच यह पुल गंगा में बन रहा है. इस पुल के निर्माण कार्य के पूरा होने का इंतजार लोगों से बेसब्री से रहा है. लेकिन ब्रिज का सुपरस्ट्रक्चर ढहा तो लोगों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया.

Next Article

Exit mobile version