Sultanganj Train Status: पटना. सावन माह के चौथे शनिवार को बड़ी संख्या में कांवरिये सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. कांवरियों के लिए शनिवार कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं रहीं. इस शनिवार को कांवरियों की भीड़ वैसे पिछली बार से कम देखी जा रही है. यहां आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में शनिवार को अच्छी भीड़ देखी जा रही. किसी भी ट्रेन में बैठने की जगह नहीं है. किसी तरह लोग खड़े होकर सफर करते दिख रहे हैं. सुल्तानगंज से गुजरनेवाली किसी भी ट्रेन में आरक्षित सीटें खाली नहीं हैं. सामान्य डिब्बे में भी लोगों के बैठने की जगह कुछ ही ट्रेनों में मिल रही है.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक
अगले छह घंटे में सुल्तानगंज से गुजरेंगी कितनी ट्रेनें
ट्रेनों में चल रहा है चेकिंग अभियान
सावन के दौरान यहां से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का सुल्तानगंज में न्यूनतम दो मिनट का ठहराव दिया गया है. मौसम में आये बदलाव को लेकर इस सप्ताह यहां कांवरियों के आने की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. सुल्तानगंज से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ देखी जा रही है. कुछ ट्रेनों में चेकिंग के दौरान बिना टिकट सफर करते कांवरियों को पकड़ा भी गया है. कांवरियों को लेकर रेलवे में कई प्रकार की यात्री सुविधाएं यहां दे रखी है. राज्य और जिला प्रशासन की ओर से भी यहां बेहतर इंतेजाम किये गये हैं.