कैंपस : 15 मई से समर कैंप में बच्चों को मिलेगी जानकारी, कल से होगा रजिस्ट्रेशन
शहर के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में 15 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो एक जून तक चलेगा. इस दौरान बच्चों को नौ विषयों पर जानकारी दी जायेगी
संवाददाता, पटना शहर के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में 15 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो एक जून तक चलेगा. इस दौरान बच्चों को नौ विषयों पर जानकारी दी जायेगी, जिसमें ‘लर्निंग विद आर्डिनो’ विषय पर 15 से 17 मई तक जानकारी मिलेगी. इसके लिए किट के बिना प्रति बच्चे 600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, इलेक्ट्रोनिक्स व फिजिक्स (साइंटिफिक टॉय मेकिंग) विषय के सत्र में 1000 व 800 रुपये का भुगतान कर शामिल हो सकते हैं. जबकि, छठी से 10वीं तक के बच्चे मैथेमैटिक्स, रोबोटिक्स, बेसिक ऑफ बायोलॉजी व फन विद केमिस्ट्री की जानकारी ले सकेंगे. वहीं, तीसरी कक्षा से पांचवीं तक के बच्चे एस्ट्रोनॉमी के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि, बच्चों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से किया जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 14 मई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है