कैंपस : 28 अप्रैल को समर कैंप चक धूम-धूम का होगा उद्घाटन
किलकारी में हर साल समर कैंप का आयोजन किया जाता है. इस बार चक धूम धूम समर कैंप का उद्घाटन 28 अप्रैल को किया जायेगा. यह कैंप 15 मई तक आयोजित किया जायेगा.
संवाददाता, पटना किलकारी में हर साल समर कैंप का आयोजन किया जाता है. इस बार चक धूम धूम समर कैंप का उद्घाटन 28 अप्रैल को किया जायेगा. यह कैंप 15 मई तक आयोजित किया जायेगा. इसके लिए किलकारी के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इस कैंप में बच्चों को नृत्य , संगीत, वादन, नाटक, फोटोग्राफी एंड साउंड एडिटिंग, कंप्यूटर, विज्ञान, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, सृजनात्मक लेखन, खेल और फन गेम्स में भाग लेने का मौका मिलेगा. नृत्य में बच्चे बिहार की लोक संगीत परंपरा, तिरुवाथिरा लोक नृत्य (केरल), फ्री स्टाइल डांस, रोप डांस आदि सीखेंगे. चित्रकला में पटना कलम चित्रकला, पट्ट चित्र, मधुबनी, स्केचिंग, सब्जी प्रिंट, फेंस पेंट आदि सीखने का मौका मिलेगा. इन बच्चों को यहां के प्रशिक्षकों के अलावा बाहर के प्रशिक्षकों से भी सीखने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है