कैंपस : 15 मई को होगा समर कैंप का समापन
किलकारी चक धूम धूम समर कैंप का समापन 15 मई को होगा. इस साल समर कैंप में 70 प्रकार की गतिविधियों में लगभग 5000 बच्चों ने भाग लिया.
संवाददाता, पटना किलकारी चक धूम धूम समर कैंप का समापन 15 मई को होगा. इस साल समर कैंप में 70 प्रकार की गतिविधियों में लगभग 5000 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए भारत के आठ राज्यों से आये 40 विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों ने अपनी कलाओं से बच्चों को रू-ब-रू कराया. कैंप के समापन पर बच्चे विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम की शुरुआत हवाईयन गिटार, कविता प्रस्तुति, ट्रैक म्यूजिक, गरबा लोक नृत्य, डांडिया, पूर्वी संगीत, क्लाउन नाटक, स्टोरी टेलिंग, शास्त्रीय संगीत, भारत के लोक रंग, सुगम संगीत, खेल- कराटे, ताइक्वांडो, स्केटिंग की प्रस्तुति देंगे. इस मौके पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह,राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी, भारतीय सांस्कृतिक संबंध तविशि बहल पांडे, किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार मौजूद रहेंगी. बच्चों की ओर से निर्मित कलाकृतियों जैसे- चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तकला, फोटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाइन व विज्ञान के नये-नये प्रयोगों की प्रदर्शनी प्रांगण में लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है