17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Special Train: पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयम्बटूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मी छुट्टी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयम्बूटर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है

पटना. गर्मी छुट्टी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयम्बूटर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गाड़ी सं. 03219/03220 जो कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर-अयोध्या कैंट के रास्ते पाटलिपुत्र और गोमतीनगर के बीच परिचालन करने का फैसला हुआ है.

पाटलिपुत्र से गोमतीनगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल 07.04.2023 से 30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 08.04.2023 से 01.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी .

बरौनी से कोयम्बटूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 03357/03358 बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन- किउल-झाझा-चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते बरौनी से कोयंबटूर के बीच गाड़ी सं. 03357/03358 बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है . गाड़ी सं. 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 01.04.2023 से 29.04.2023 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 04.00 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी सं. 03358 कोयंबत्तूर-बरौनी स्पेशल 05.04.2023 से 03.05.2023 तक प्रत्येक बुधवार को कोयंबटूर से 00.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

Also Read: Indian Railways : बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव, यहां देखें लिस्ट
गाड़ी संख्या 03649/03650 का परिचालन 3 अप्रैल से दोबारा

वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से 01 मार्च, 2023 से 28 अप्रैल, 2023 तक गाड़ी सं. 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू स्पेशल की आवाजाही रद्द की कर दी गयी थी. अब रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए 3 अप्रैल से 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू स्पेशल का परिचालन बनारस की जगह पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. तक आंशिक समापन/प्रारंभ करते हुए दोबारा शुरू किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 03650 के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. 3 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक गाड़ी संख्या 03650 मेमू स्पेशल बनारस की बजाय पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 09.40 बजे खुलकर 10.02 बजे कुचमन, 10.10 बजे सकलडीहा, 10.23 बजे धीना, 10.35 बजे जमनिया, 10.46 बजे दरौली, 11.05 बजे दिलदारनगर, 11.12 बजे उसिया खास, 11.18 बजे भदौरा, 11.24 बजे करहिया, 11.59 बजे गहमर, 12.06 बजे बाराकलां, 12.14 बजे चौसा रूकते हुए 13.15 बजे बक्सर पहुंचेगी . गाड़ी संख्या 03649 बक्सर-बनारस मेमू स्पेशल का समय सारणी बक्सर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच पहले की तरह जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें