12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : गर्मी की छुट्टी 15 से, बच्चों को मिलेगा होम वर्क

सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान बच्चों को होमवर्क मिलेगा. बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई करेंगे.

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान बच्चों को होमवर्क मिलेगा. बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई करेंगे. छुट्टी खत्म होने के बाद होमवर्क चेक किया जायेगा. अभिभावकों को छुट्टी के दौरान बच्चे से होम वर्क पूरा कराने के लिए कहा गया है. गर्मी के छुट्टी के दौरान स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत कक्षाएं संचालित होंगी. इस कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा तीन से आठ के सभी चिह्नित विद्यार्थी और वार्षिक परीक्षा 2023-24 में 33 प्रतिशत (ग्रेड डी और इ) अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे. सभी विद्यालयों में कक्षाएं सुबह आठ से 10 बजे तक संचालित होंगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि विद्यालय के शिक्षक सुबह आठ बजे के पूर्व विद्यालय आयेंगे व बाल पंजी व नामांकन आदि कार्य पूर्ण कर बच्चों के मध्याह्न भोजन कराने के पश्चात विद्यालय से जायेंगे. यह गर्मी की छुट्टी केवल बच्चों को दी गयी है. शिक्षक स्कूल आते रहेंगे. कक्षा आठ तक पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष और कक्षा नौ से 11 वीं तक के बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चलती रहेंगी.

छुट्टी में भी चलता रहेगा नामांकन कार्य

गर्मी के छुट्टी में भी विद्यालय में नामांकन कार्य चलता रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि गर्मी की छुट्टी में शिक्षक स्कूल आकर निर्धारित अवधि में नये बच्चों का नामांकन करेंगे और नामांकित बच्चों का विवरण इ-शिक्षा पोर्टल पर प्रविष्ट करेंगे. प्रतिदिन दक्ष कक्षाओं के संचालन के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी बनायी जायेगी. साथ ही प्रधानाध्यापक उपस्थित बच्चे व दक्ष कक्षा लेने वाले शिक्षकों की सूचना प्रतिदिन निरीक्षण पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें